Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आतंकी हमले में विपक्ष ने मौजूदा सरकार से जवाब मांगा, राहुल ने कहा पीडित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए

Aryan
23 April 2025 10:14 AM IST
आतंकी हमले में विपक्ष ने मौजूदा सरकार से जवाब मांगा, राहुल ने कहा पीडित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए
x

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने मौजूदा सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ मिलना चाहिए और हम सबका पूरा समर्थन उनके साथ है।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत की है।

राहुल गांधी ने हमले को दिल दहलाने वाला और कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। पार्टी ने कहा कि सरकार को इस मसले पर ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सरकार से इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने और स्थिति सामान्य होने के खोखले दावों से बचने की मांग की। पार्टी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की, ताकि राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया जा सके और भविष्य की रणनीति बनाई जा सके।

कांग्रेस ने इस आतंकी हमले को इंसानियत पर एक बदनुमा दाग बताया और कहा कि इसका प्रभावी जवाब जरूरी है।

Next Story