
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्रदूषण के खिलाफ...
प्रदूषण के खिलाफ विपक्षी सांसदों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सोनिया गांधी ने कहा-छोटे बच्चे परेशान हैं और मेरे जैसे बुजुर्गों के लिए भी...

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। शुरुआती दो दिन हंगामेदार रहे तो इस बीच बुधवार का तीसरा दिन शांतिपूर्ण रहा। संसद के भीतर सदन की कार्यवाही शांति से चलती रही लेकिन बाहर हंगामा भी होता रहा। विपक्ष ने प्रदूषण, मनरेगा और श्रम कानून के मुद्दों पर प्रदर्शन किया। चौथे दिन की शुरुआत भी प्रदूषण के मुद्दे से ही होने जा रही है।
सांसद प्रदूषण के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार कई मुद्दे उठा रहा है। अभी तक SIR और BLO की मृत्यु का मुद्दा चर्चा में रहा है। इसके साथ ही संचार साथी ऐप ने भी संसद सत्र को हंगामेदार बनाया। हालांकि इस ऐप वाले मसले सरकार का U टर्न आ चुका है, फिर भी इस पर चर्चा जारी है। वहीं संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसदों ने एक बड़ा बैनर 'मौसम का मजा लीजिए' लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
किस मौसम का मजा लें?
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं...हर साल यह स्थिति बिगड़ती जा रही है। हर साल सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती...हमने बोला है कि सरकार इसपर कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है।
बुजुर्गों के लिए भी यह मुश्किल
दरअसल, कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ करना सरकार की जिम्मेदारी है। छोटे बच्चे परेशान हैं और मेरे जैसे बुजुर्गों के लिए भी यह मुश्किल है।




