Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिकी टैरिफ, धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा! 4 बजे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल देंगे जवाब

Shilpi Narayan
31 July 2025 3:44 PM IST
अमेरिकी टैरिफ, धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा! 4 बजे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल देंगे जवाब
x
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

नई दिल्ली। आज एक बार फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। वहीं बिहार में मतदाता सूची के गहन रिव्यू और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ, महिलाओं के प्रति अपराध और धनखड़ के इस्तीफे के मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों ने सरकार घेरा है। वहीं विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 4बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। इसे लेकर राज्यसभा में 4बजे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जवाब देंगे।

चर्चा के अंत में वोटिंग का भी प्रावधान होता है

वहीं इसको लेकर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद उपसभापति ने बताया कि विपक्ष के 28 सांसदों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए नोटिस दिए हैं। नियम 267 के अंतर्गत सदन के अन्य सभी कार्यों को स्थगित करके दिए गए विषयों पर चर्चा कराई जाती है। इस चर्चा के अंत में वोटिंग का भी प्रावधान होता है।

पश्चिम बंगाल के कामगारों के साथ हो रहा है भेदभाव

तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों का कहना था कि देश के विभिन्न हिस्सों में पश्चिम बंगाल के कामगारों के साथ भेदभाव हो रहा है और वे इस पर चर्चा की मांग कर रहे थे। वहीं संतोष कुमार पी और वी शिवादासन समेत कुछ विपक्षी सांसदों ने अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ और पैनल्टी लगाए जाने व इसके प्रभावों को लेकर चर्चा की मांग की।

धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी चर्चा कराए जाने की मांग की

इसके अलावा कुछ विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति रहे जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी चर्चा कराए जाने की मांग की। राज्यसभा के उपसभापति ने इन सभी चर्चा की मांगों को अस्वीकार कर दिया। उपसभापति द्वारा चर्चा की अनुमति न मिलने के बाद विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और वे अपनी सीटों से उठकर आगे आ गए, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

Next Story