Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Oscar: ऑस्कर अवॉर्ड ने आयुष्मान खुराना, कमल हासन और पायल कपाड़िया को सदस्यता का भेजा न्योता, जानें कितने कलाकारों को किया आमंत्रित

Shilpi Narayan
27 Jun 2025 7:32 PM IST
Oscar: ऑस्कर अवॉर्ड ने आयुष्मान खुराना, कमल हासन और पायल कपाड़िया को सदस्यता का भेजा न्योता, जानें कितने कलाकारों को किया आमंत्रित
x

मुंबई। फिल्मी जगत के दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक ऑस्कर अवॉर्ड की संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने भारतीय कलाकारों को न्योता भेजा है। इसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना, कमल हासन फिल्म निर्माता और लेखक पायल कपाड़िया को सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है। जो भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी बात है।

534 कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को भेजा न्योता

बता दें कि इस साल एकेडमी ने सभी के योगदान को देखते हुए 534 कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को अपना सदस्य बनने का न्योता भेजा है। वहीं एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और एकेडमी की प्रेसिडेंट जैनेट यैंग ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इतने सम्मानित कलाकारों, तकनीकी विशेषज्ञों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को एकेडमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने फिल्मों के प्रति अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास योगदान दिया है।

आयुष्मान खुराना को सदस्यता के लिए भेजा निमंत्रण

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को भी सदस्यता के लिए निमंत्रण भेजा गया है। एकेडमी ने उनके नाम के साथ उनकी दो शानदार फिल्में 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' को शामिल किया है। एक्टर और प्रोड्यूसर कमल हासन का नाम एकेडमी की लिस्ट में 'एक्टर्स' वाले सेक्शन में शामिल किया गया है। एकेडमी ने कमल हासन नाम के साथ उनकी दो मशहूर फिल्मों के नाम ('विक्रम' और 'नायकन') भी लिखे हैं। वहीं राइटर्स सेक्शन में भारतीय लेखिका पायल कपाड़िया को आमंत्रित किया गया है। 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और डॉक्यूमेंट्री 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को उनके नाम के आगे दर्ज किया गया।

किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती

ऑस्कर देने वाली संस्था ने कहा कि उनकी सदस्यता किसी के आवेदन करने से नहीं मिलती, बल्कि किसी को सदस्य बनाने के लिए मौजूदा सदस्य उन्हें नामित करते हैं, जिसके बाद उन्हें आमंत्रित किया जाता है। एकेडमी ने आगे कहा कि एसोसिएट्स को छोड़कर, जो भी व्यक्ति एकेडमी का सदस्य बनना चाहता है, उसे उस सेक्शन के कम से कम दो मौजूदा सदस्यों की सिफारिश चाहिए होती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है, तो वह सीधे सदस्यता के लिए चुना जा सकता है। उसे किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती।

संस्कृति और समुदाय के लोगों को बराबर मौका मिले

एकेडमी ने कहा कि किसी को सदस्य बनाने का फैसला उसके प्रोफेशनल अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि हर जाति, संस्कृति और समुदाय के लोगों को बराबर मौका मिले।

Next Story