Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महफिल तुम्हारी पर चर्चा हमारी... खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

Aryan
26 Jan 2026 4:00 PM IST
महफिल तुम्हारी पर चर्चा हमारी... खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला
x
खेसारी लाल यादव ने कहा कि एक शब्द बताउं हमें घेरने की और हमें बदनाम करने की हर रोज तैयारी होती है

पटना। गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन के स्टेज पर दिए गए एक बयान पर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव भड़क गए हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि खेसारी लाल यादव ने राजद के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ा था। लेकिन राजनीति में हार का मुंह देखने के बाद वो अपनी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए हैं। लेकिन रवि किशन के साथ उनकी खींचतान अभी जारी है।

रवि किशन ने खेसारी पर साधा था निशाना

दरअसल गोरखपुर महोत्सव में सांसद रवि किशन ने पवन सिंह के साथ एक शो में कहा कि 'तनी पिक्चर चल जाला, तनी गाला चल जाला त लोग टेढ़ा चले लागेला। पहले दोनों पैर छूता था, फिर एक पैर छूने लगा, फिर कोहनी तक आ गया। बाद का हम नहीं बोलेंगे। रवि किशन के इतना कहते ही स्टेज पर मौजूद पवन सिंह जोर-जोर से हंसने लगे। इससे पहले चुनाव के दौरान भी खेसारी लाल यादव के कुछ सियासी बयानों पर रवि किशन ने तीखा हमला किया था।

आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता है

बता दें कि वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हैं कि एक बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, बड़े भाई जिनका नाम रवि किशन जी है। वो कहते हैं कि पहले यहां पैर छूता था, अब यहां छूता है, बाद का नहीं पता, शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है। यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता है और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है, तो आप बाप मत बनिए। आपको मानता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि एक शब्द बताउं हमें घेरने की, हमें बदनाम करने की हर रोज तैयारी होती है, महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी होती है। महफिल उनकी थी, लेकिन पूरी रात बात खेसारी लाल की होती रही।

Next Story