Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हमारा मंत्र है...बिना पर्ची, बिना खर्ची... रोजगार मेले में पीएम ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, दिया खास मंत्र

Shilpi Narayan
12 July 2025 12:25 PM IST
हमारा मंत्र है...बिना पर्ची, बिना खर्ची... रोजगार मेले में पीएम ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, दिया खास मंत्र
x
निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी, यानी उनकी पहली नौकरी के पहले वेतन में सरकार योगदान देगी

नई दिल्ली। देशभर के 47 शहरों में आज रोजगार मेले का आयोजन हुआ। वहीं पीएम मोदी ने देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।

हमारा मंत्र है...बिना पर्ची, बिना खर्ची

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र है...बिना पर्ची, बिना खर्ची। दरअसल, युवाओं के संबोधन करते हुए पीएम ने कहा कि अलग-अलग विभागों में नियुक्त हो रहे ये युवा आने वाले समय में देश के विकास की रफ्तार को तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ 'सबका साथ, सबका विकास' के सच्चे सिपाही बनेंगे। कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ उद्योगों के विकास में योगदान देंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा विनिर्माण की बहुत चर्चा हो रही है। हमारा रक्षा उत्पादन 1.25 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती

वहीं पीएम ने इस दौरान कहा कि भले ही नियुक्ति पाने वाले युवाओं के विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही है राष्ट्र सेवा। उन्होंने कहा कि आपके विभाग अलग हो सकते हैं, लेकिन आप सब एक ही शरीर के अंग हैं, और वह है- देश की सेवा। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि रोजगार मेले के अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है, केवल काबिलियत के आधार पर। पीएम मोदी के अनुसार, इस अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है, केवल काबिलियत के आधार पर।

निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी

पीएम ने कहा कि सरकार का ध्यान निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी है। हाल ही में सरकार ने एक नई योजना - रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम - को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी, यानी उनकी पहली नौकरी के पहले वेतन में सरकार योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, और यह योजना लगभग 3.5 करोड़ रोजगार पैदा करने में मदद करेगी। आज भारत की सबसे बड़ी ताकतों में से एक हमारा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है। मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी संख्या में नए रोज़गार पैदा हो रहे हैं... हाल के वर्षों में, हमने मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत किया है।

युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार मिल चुका

केंद्र सरकार की ओर से आयोजित 16 वें रोजगार मेला एक विशेष अभियान है। जिसका उद्देश्य युवाओं को तेज और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियों में नियुक्त करना है। इसके तहत अब तक लाखों युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार मिल चुका है।

Next Story