
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 4.5 करोड़ से ज्यादा...
4.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां और लाखों बिजनेस पर लगे दांव...राहुल गांधी ने फिर इन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर किया तंज

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर वार किया है। उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की है। राहुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का जिक्र करते हुए भारत पर हो रहे कथित दुष्प्रभावों को रेखांकित किया है। राहुल ने कहा है कि टैरिफ के कारण देश में करोड़ों नौकरियों के अलावा लाखों व्यवसायी भी खतरे में हैं। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावी फैसले नहीं लिए।
#TINA का किया इस्तेमाल
वहीं अपने एक्स पोस्ट में राहुल ने हैशटैग- #TINA का भी इस्तेमाल किया है। राहुल की इस टिप्पणी को तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि 50% US टैरिफ और अनिश्चितता भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रही है। नौकरियां जाना, फैक्ट्री बंद होना और ऑर्डर कम होना हमारी ‘डेड इकॉनमी’ की सच्चाई है। मिस्टर मोदी ने कोई राहत नहीं दी है या टैरिफ के बारे में बात भी नहीं की है जबकि 4.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां और लाखों बिजनेस दांव पर लगे हैं। मोदी जी, आप जवाबदेह हैं। कृपया इस मामले पर अपना ध्यान दें।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी
बता दें कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी के कई नेता पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियां करते रहे हैं। इससे पहले जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, उस समय उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन जैसी हस्तियों के साथ भी देश और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की थी।




