Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका में 8,000 से अधिक उड़ानें रद्द! ट्रंप ने आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का दिया निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 1:21 PM IST
अमेरिका में 8,000 से अधिक उड़ानें रद्द! ट्रंप ने आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का दिया निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला
x

नई दिल्ली। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अचानक सप्ताहांत के दौरान उड़ान भरने वाली 8,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे पूरे देश में हाहाकार मच गया है। यह खतरा अमेरिका के इतिहास में उस देश पर मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को देखते हुए लिया गया है। इससे हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ट्रंप ने आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश को आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी एक दिन पहले ही इस खतरे के प्रति देश को आगाह किया था। ट्रंप ने बताया था कि देश के 40 से अधिक राज्य भीषण हिमयुग जैसी ठंड का सामना कर सकते हैं, जहां तापमान माइनस 40 डिग्री से भी नीचे जा सकता है।

तबाही मचाने वाला एक बड़ा तूफान तेजी से बढ़ रहा आगे

हालांकि अब अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में तबाही मचाने वाला एक बड़ा तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान कई दिनों तक बिजली गुल करने और प्रमुख सड़कों को जाम करने की धमकी दे रहा है। इससे करोड़ों अमेरिकियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।

Next Story