Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ओवैसी ने बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान, जातिगत जनगणना पर भी यह बोले ओवैसी

Aryan
1 May 2025 5:06 PM IST
ओवैसी ने बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान, जातिगत जनगणना पर भी यह बोले ओवैसी
x
बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है और 3 मई को दौरा भी करेंगे।

हैदराबाद। बिहार विधानसभा के चुनाव इस साल के आखिरी में होने हैं। जिससे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार भी बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है और 3 मई को दौरा भी करेंगे।

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में और 4 तारीख को दूसरी जगह मेरी जनसभा है। हम अच्छा लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से ज्यादा सफल होंगे और सीमांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।

पहले कितनी सीटें जीती थी

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 पर जीत भी हासिल की थी। कई जगह तो आरजेडी की हार के लिए ओवैसी की पार्टी को ही जिम्मेदार माना जाता है।

ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा हमला

असदुद्दीन ओवैसी ने फिर एक बार पाकिस्तान पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है 'घर में घुस के मारेंगे'। अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं, तो 'घर में घुस कर बैठ जाना'। जैसा कि पत्रकार कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना चौकी छोड़कर या खाली कर के भाग गई है तो हमें वहां बैठ जाना चाहिए। भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है। सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।

जाति जनगणना होनी चाहिए...

ओवैसी ने कहा जाति जनगणना होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि कौन सी जाति विकसित है और कौन सी जाति पिछड़ी है। देश में सकारात्मक कार्रवाई और न्याय के लिए यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आपने ओबीसी का आरक्षण सिर्फ 27% पर रोक दिया है, यह काफी नहीं है। हम भाजपा से जानना चाहेंगे कि आप इसे कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे।

क्या इसकी रिपोर्ट 2029 के संसदीय चुनावों से पहले आएगी या नहीं? केरल में RSS की मीटिंग हुई थी, उस मीटिंग में भी उन्होंने जाति जनगणना कराने की बात कही थी। हम जानना चाहते हैं कि सरकार जनगणना कब शुरू करेगी और कब पूरी होगी और इसका डेटा देश के सामने कब पेश किया जाएगा।

Next Story