
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तालिबानी विदेश मंत्री...
तालिबानी विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान! 2016 में कही थी यह बात... जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। इन दिनों अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी भारत के दौरे पर आए हुए हैं। इसी बीच भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहतर संबंध से होने वाले लाभ की बात की है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहतर संबंध हुए हैं। मैं उसका स्वागत करता हूं। हालांकि, मैंने तो पहले ही 2016 में पार्लियामेंट में कहा था कि तालिबान जब भी आए, आपको बात करनी चाहिए। उस दौरान कुछ लोगों के द्वारा मुझे गालियां भी दी गई थीं।
ईरान में छाबार एयरपोर्ट बनना फायदे का सौदा है
ओवैसी ने कहा ईरान में जो छाबार एयरपोर्ट बना रहे हैं, उसके जरिए हम अफगानिस्तान जा सकेंगे। ये हमारे लिए काफी फायदे का सौदा है। हम उस इलाके का प्रभाव चीन और पाकिस्तान के हाथों में क्यों छोड़ दें? ओवैसी ने अफगानिस्तान के खामियों को लेकर कहा कि खामियां किसमें नहीं है। हमें उस जगह को देखना है कि वो जगह हाथ से ना जाए।
पाकिस्तान के आतंक का डर
ओवैसी ने पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान पर की गई बमबारी की भी चर्चा की। ओवैसी ने कहा कि उनके विदेश मंत्री यहां पर है और उधर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बमबारी कर दी है।
वहीं, चीन ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को बुलाकर मीटिंग की है, क्या हमारे लिए यह ठीक है?
तालिबान के साथ डिप्लोमेटिक रिलेशन होने चाहिए
ओवैसी ने आगे कहा देश की सिक्योरिटी और जियोपॉलिटिक्स के लिए हमारा साथ होना जरूरी है। ओवैसी के मुताबिक तालिबान के साथ फुल फ्लेज डिप्लोमेटिक रिलेशन होने चाहिए।
अफगानिस्तान में है भारत का इनवेस्टमेंट
ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान भारत बहुत बड़ा इनवेस्टमेंट है। अफगानिस्तान का फॉरेन एक्सचेंज सिखों के हाथों में है। इन सब पर हमलोग को ध्यान देना होगा। हम ऐसे अफगानिस्तान अनदेखा नहीं कर सकते हैं।