Begin typing your search above and press return to search.

- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पी. टी. उषा के पति वी....
मुख्य समाचार
पी. टी. उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन, 67 वर्ष की उम्र में हुआ देहांत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Anjali Tyagi
30 Jan 2026 10:14 AM IST

x
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी. टी. उषा के पति वी. श्रीनिवासन का 30 जनवरी, 2026 को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के केरल के कोझिकोड जिले के पय्योली स्थित अपने आवास पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन थे वी. श्रीनिवासन
वह केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एसपी (Inspector) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह पूर्व में कबड्डी खिलाड़ी भी रहे थे।
पीएम ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी. टी. उषा से फोन पर बात कर इस दुखद घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। खेल और राजनीतिक जगत की कई अन्य हस्तियों ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
Next Story




