Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pahalgam Attack: हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट में पर्यटकों की सुरक्षा की मांग, पीआईएल दाखिल

Varta24Bureau
23 April 2025 5:06 PM IST
Pahalgam Attack: हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट में पर्यटकों की सुरक्षा की मांग, पीआईएल दाखिल
x
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, पर्यटकों की सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि गृह मंत्रालय और राज्यों को पहाड़ी स्थानों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल तैनात करने के निर्देश देने चाहिए।

याचिका में की गई ये मांग

पहलगाम हमले के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके चलते अधिवक्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की है। याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों से मांग की गई है कि पहाड़ी राज्यों और दूरदराज के स्थानों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उन स्थानों पर सशस्त्र बल तैनात करने के निर्देश दिए जाएं। इसके अलावा याचिका में पर्यटन स्थलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में उचित चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है। ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

पहलगाम हमले में सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी- याचिकाकर्ता

साथ ही याचिका में ये भी कहा गया कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर करती है, क्योंकि गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। आतंकी हमले इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए सुरक्षा उपाय करना बेहद जरूरी हो जाता है। पहलगाम हमले में किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जबकि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

Next Story