Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा के पलवल से पाक जासूस तौफिक गिरफ्तार, सेना की खुफिया जानकारी करता था लीक

DeskNoida
28 Sept 2025 9:49 PM IST
हरियाणा के पलवल से पाक जासूस तौफिक गिरफ्तार, सेना की खुफिया जानकारी करता था लीक
x
उस पर आरोप है कि वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में था और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील खुफिया जानकारी साझा करता था।

हरियाणा के पलवल जिले से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और शख्स पकड़ा गया है। पुलिस ने आलीमेव गांव के रहने वाले 35 वर्षीय तौफिक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में था और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील खुफिया जानकारी साझा करता था। इतना ही नहीं, उसने कई स्थानीय लोगों को वीजा लगवाकर पाकिस्तान भी भेजा है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए पलवल ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी वॉट्सअप के जरिए पाक उच्चायोग के कर्मचारी से संपर्क करता था और भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारियां भेजता था। आरोपी के मोबाइल फोन से इसके कई सबूत भी मिले हैं।

सीआईए प्रभारी दीपक ने जानकारी दी कि तौफिक के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा ताकि पूरे जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

जांच में सामने आया है कि तौफिक साल 2022 में अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था। उसी दौरान उसकी मुलाकात पाक उच्चायोग के कर्मचारी से हुई और वहीं से जासूसी का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद दोनों वॉट्सअप पर बातचीत करने लगे। पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह लोगों को वीजा दिलवाकर पाकिस्तान भेजने का काम करता था। पुलिस को शक है कि जिन लोगों को उसने पाकिस्तान भेजा, वे भी इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।

नूंह बना जासूसी का हॉटस्पॉट

जांच एजेंसियों ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक पाक उच्चायोग के उस कर्मचारी का नाम उजागर नहीं किया है जिसके संपर्क में तौफिक था। अधिकारियों को आशंका है कि उसके संबंध सीमा पार बैठे खुफिया एजेंटों से भी हो सकते हैं।

इससे पहले भी हरियाणा के नूंह जिले से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसी साल मई में राजाका गांव के अरमान को गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के कर्मचारी दानिश को संवेदनशील जानकारियां देता था। वहीं, कांगरका गांव के तारीफ को भी ऐसे ही मामलों में पुलिस ने दबोचा था।

इस लगातार हो रही गिरफ्तारियों ने हरियाणा, खासकर नूंह और पलवल जिलों को जासूसी के नए हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर दिया है।

Next Story