
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत के खिलाफ...
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने फिर उगला आग! सेना प्रमुख ने कहा-कोई ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएगी

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ आग उगला है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक कार्यक्रम में भारत और हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी की है। उन्होंने कहा-पाकिस्तानी की कहानी आपको अपने बच्चों को जरूर सुनानी है। इतना ही नहीं आसिम मुनीर ने इस दौरान हिंदुओं और भारत पर हमला करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हर एंगल में हिंदुओं से अलग हैं।
कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएगी
उन्होंने कहा कि आगे कहा कि हमारा रिवाज, हमारा धर्म, हमारी सोच सब इनसे अलग है। हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं। हमने इस देश के लिए बहुत बलिदान दिए है, हमें पता है कि इस देश को बनाने में कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा है। हालांकि जनरल मुनीर ने कश्मीर को लेकर भी भारत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा-पाकिस्तान कभी भी कश्मीर को अलग नहीं कर सकता। कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएगी।
1500 आतंकवादी देश की किस्मत बदल देंगे
बता दें कि जनरल मुनीर ने इस दौरान भारत पर हमला करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ विद्रोह जताते हुए कहा-क्या पाकिस्तान के दुश्मन ये सोचते हैं कि सिर्फ 1500 आतंकवादी देश की किस्मत बदल देंगे, हम जल्द ही आंतकवादियों की कमर तोड़ देंगे।
इस कहानी को कभी मत भूलना
असीम मुनीर ने आगे कहा कि मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों मेहरबानी करके पाकिस्तान की इस कहानी को कभी मत भूलना। इसे अपनी आने वाली पीढ़ियों को जरूर बताना। जिससे वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें। यह कभी कमजोर न हो, चाहें यह तीसरी पीढ़ी हो, चौथी पीढ़ी हो या फिर पांचवीं पीढ़ी।




