Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pakistan: पाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला! हमलावरों ने पहचान पूछकर 9 लोगों को मारी गोली

Shilpi Narayan
11 July 2025 11:00 AM IST
Pakistan: पाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला! हमलावरों ने पहचान पूछकर 9 लोगों को मारी गोली
x
बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है और यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपने घर में घिर गया है। वहीं पाक से बड़े हमले की खबर सामने आई है। पाकिस्तान में एक बस पर बड़ा अटैक हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने 9 लोगों को पहचान के बारे में पूछकर गोलियों से भून दिया।

बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है

वहीं जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बस अटैक में मारे गए सभी यात्री पाकिस्तान के पंजाब से थे। वे क्वेटा से लाहौर जा रहे थे, लेकिन बलूचिस्तान के झोब इलाके में बंदूकधारियों ने बस पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है और यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर झोब इलाके में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी। इसके बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। नावेद आलम ने बताया कि सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे।

घटना की किसी भी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि इस घटना की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान और बलूचिस्तान में बलोच संगठनों ने इस तरह के अटैक किए हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा। इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि क्वेटा और मस्तुंग समेत कुछ जगहों पर तीन बंदूकधारियों ने अटैक कर दिया है, लेकिन बलूच सरकार के प्रवक्ता रिंद ने कहा है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।

Next Story