Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान सरकार ने सरकारी एयरलाइन PIA को बेचा,कितने में हुई डील

Anjali Tyagi
24 Dec 2025 11:19 AM IST
पाकिस्तान सरकार ने सरकारी एयरलाइन PIA को बेचा,कितने में हुई डील
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वजवाहक एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली और इसे एक स्थानीय निवेश कंपनी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को 135 अरब रुपये में बेच दिया। बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के निजीकरण के लिए इस्लामाबाद में बोली आयोजित की गई।

नया मालिक

23 दिसंबर, 2025 को हुई नीलामी में आरिफ हबीब कॉर्पोरेशन (Arif Habib Corporation) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर इसे खरीद लिया है। इस दौड़ में आरिफ हबीब ग्रुप के अलावा 'लकी सीमेंट' (Lucky Cement) और निजी एयरलाइन 'एयरब्लू' (Airblue) भी शामिल थे।

बिक्री की कीमत

यह सौदा 135 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 482 मिलियन डॉलर या 4,320 करोड़ भारतीय रुपये) में तय हुआ है। सरकार ने एयरलाइन की 75% हिस्सेदारी बेची है, जबकि 25% हिस्सेदारी अभी भी सरकार के पास रहेगी।

बिक्री का कारण

भारी कर्ज और वित्तीय घाटे के कारण पाकिस्तान सरकार लंबे समय से इसका निजीकरण करना चाहती थी। यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाले बेलआउट पैकेज की एक प्रमुख शर्त भी थी। सौदा पूरा होने के बाद, नए मालिकों को अगले 90 दिनों के भीतर शेष 25% हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प भी दिया गया है।

Next Story