Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान ने लिया यह फैसला! जानकार हो जाएंगे हैरान, पाक के मैच खेलने पर सस्पेंस बरकरार

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 3:56 PM IST
टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान ने लिया यह फैसला! जानकार हो जाएंगे हैरान, पाक के मैच खेलने पर सस्पेंस बरकरार
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को पाक टीम की वर्ल्ड कप जर्सी का लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया। वहीं यह जर्सी लॉन्च इवेंट पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच से पहले होना था।

जर्सी लॉन्च इवेंट किया रद्द

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार के विदेश कार्यालय से मंजूरी ना मिलने के कारण जर्सी लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को पाकिस्तान सरकार टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपना अंतिम फैसला सुना सकती है। अभी तक PCB ने भी कुछ साफ नहीं किया है। पाकिस्तान का स्क्वाड पहले ही घोषित हो चुका है, वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन इस टीम के वर्ल्ड कप में खेलने पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है।

पाक ने बांग्लादेश को अपना पूरा समर्थन दिया

मिली जानकारी के अनुसार PCB 2 फरवरी के दिन अपनी टीम को कोलंबो भेजने की व्यवस्था पूर्ण कर चुका है। इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं पर बांग्लादेश को अपना पूरा समर्थन दिया, लेकिन ICC के भीतर अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना वो आगे कुछ नहीं कर सकता था। वहीं पाकिस्तान अब शायद ही 15 फरवरी को होने वाले भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा। इससे पहले आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच सहमति बन चुकी थी कि ICC इवेंट्स में 2027 तक भारत बनाम पाकिस्तान मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसी कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

Next Story