Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘पाकिस्तान है आतंकवाद का जंगली हैंडलर...’ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने टोक्यो में पाकिस्तान पर साधा कड़ा निशाना

Divyanshi
24 May 2025 1:51 PM IST
‘पाकिस्तान है आतंकवाद का जंगली हैंडलर...’ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने टोक्यो में पाकिस्तान पर साधा कड़ा निशाना
x
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल अभिषेक बनर्जी ने मजबूती से भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान की पोल खोली

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव और भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करेंगे।

इस सिलसिले में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जापान के टोक्यो पहुंचा है। इसमें शामिल टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने मजबूती से भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान की पोल खोली। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए।

‘भारत झुकेगा नहीं...’

भारत का पक्ष रखते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हम यहां यह संदेश और सच्चाई साझा करने के लिए आए हैं कि भारत झुकने वाला नहीं है। हम डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए।”

‘पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर...’

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, “अगर आतंकवाद एक रेबीज वाला कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है। हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है। अन्यथा, यह जंगली हैंडलर और अधिक रेबीज वाले कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार हो। हमारे सभी हमले और कार्रवाई जिम्मेदाराना, सटीक और गैर-उग्रवादी रही हैं।”

Next Story