Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टी-20 वर्ल्ड कप मामले में बांग्लादेश के Support में कूदा पाकिस्तान! ICC को ल‍िख डाला पत्र, जानें क्या बोला पाक?

Anjali Tyagi
21 Jan 2026 11:02 AM IST
टी-20 वर्ल्ड कप मामले में बांग्लादेश के Support में कूदा पाकिस्तान! ICC को ल‍िख डाला पत्र, जानें क्या बोला पाक?
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक औपचारिक पत्र लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया है। इस कदम से T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी विवाद और गहरा गया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को तर्कसंगत करार दिया है।

PCB ने ICC बोर्ड को लिखा पत्र

PCB ने ICC बोर्ड के सदस्यों को भी इस पत्र की कॉपी भेजी है, जिसमें कई बातें कही गई हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को तर्कसंगत करार दिया है और उनके मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग को सही ठहराया है। PCB ने संकेत दिया है कि यदि श्रीलंका के मैदान उपलब्ध नहीं होते हैं, तो पाकिस्तान बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है।

विवाद का मुख्य कारण

यह पूरा विवाद T20 वर्ल्ड कप 2026 (जो भारत और श्रीलंका में होना है) में बांग्लादेश के मैचों के आयोजन स्थल को लेकर है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए भारत में खेलने से मना कर दिया है। तनाव तब बढ़ा जब BCCI के निर्देश पर IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया।

ICC की वर्तमान स्थिति

ICC ने अब तक शेड्यूल में किसी भी बदलाव से इनकार किया है। ICC ने बांग्लादेश को अपनी भागीदारी स्पष्ट करने के लिए 21 जनवरी 2026 तक का समय दिया है। यदि बांग्लादेश पीछे हटता है, तो स्कॉटलैंड उनकी जगह ले सकता है। आज होने वाली ICC बोर्ड बैठक में इस पर अंतिम फैसला आने की संभावना है।

Next Story