Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश! डूबे अरबों रुपये, जानें भारत के शेयर बाजार का हाल

Aryan
7 May 2025 2:57 PM IST
Pakistan Stock Market: पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश! डूबे अरबों रुपये, जानें भारत के शेयर बाजार का हाल
x
पाकिस्तान के बेंचमार्क शेयर इंडेक्स में 5.78 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखी।

नई दिल्ली। भारत की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्ताम की स्टॉक मार्केट की कमर टूटती नजर आ रही है। पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भारी कोहराम है और निवेशक सहम हुए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के बेंचमार्क शेयर इंडेक्स में भारी गिरावट आ गई है।

कितनी हुई गिरावट

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद खुले पाकिस्तान के बेंचमार्क शेयर इंडेक्स में 5.78 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखी। केएसई-100 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 6,272 अंक यानी 5.5 प्रतिशत फिसलकर 107,296 पर कारोबार कर रहा है। 22 अप्रैल के आंतकी हमले के बाद से इसमें अब तक 9,930 अंक की भारी गिरावट आ चुकी है।

निवेशकों के डूबे अरबों रुपये

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के व्यापार समेत सभी तरह के संबंधों को खत्म करने का ऐलान किया था। इस फैसले से एक तरफ पाकिस्तान की इकोनॉमी पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है, वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान का शेयर बाजार लगातार गिर रहा है। गिरते शेयर बाजार के चलते अब तक पाकिस्तान में निवेशकों का अरबों रुपये डूब चुका है। 24 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स कारोबार शुरू होते ही मिनटों के अंदर 2,485 अंक टूट गया।

गंभीर आर्थिक चुनौती

22 अप्रैल के बाद केएसई इंडेक्स में 5,494.78 अंक यानी 4.63 परसेंट की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जहां कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 52.84 अरब डॉलर था, वहीं 29 अप्रैल को 100 अंकों की गिरावट के साथ यह 50.39 अरब डॉलर पर आ गया था। कुछ ही दिनों के भीतर पाकिस्तानी के शेयर बाजार को 2.45 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पहले से ही तंगहाली का सामने कर रहे पाकिस्तान के सामने और गंभीर आर्थिक चुनौती पैदा हो गई है।

भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में भी लचीलापन देखा गया। कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी- सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गए। शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स 692 अंक गिरकर 79,948.80 के लेवल पर आ गया था, लेकिन इसने बहुत तेजी से वापसी की और 200 अंकों की बढ़त के साथ 80,845 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और 12.15 बजे सेंसेक्स 60.93 अंक या 0.07% गिरकर 80,580.14 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 1.80 अंक या 0.01% टूटकर 24,377.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Next Story