Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घर में घिरा पाकिस्तान! पाक में पानी के लिए हाहाकार, मची तबाही, प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का घर फूंका, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
21 May 2025 2:40 PM IST
घर में घिरा पाकिस्तान! पाक में पानी के लिए हाहाकार, मची तबाही, प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का घर फूंका, देखें वीडियो
x


नई दिल्ली। पाकिस्तान अब घर में घिरता हुआ दिख रहा है। जहां एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है। वहीं अब पाक के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पाक का सिंध प्रांत भी जल रहा है। सिंध में लोग विवादित छह-नहर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।

गृह मंत्री के आवास पर की तोड़फोड़

बता दें कि इसी प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के नौशहरो फिरोज जिले में स्थित आवास पर धावा बोल दिया और आग लगा दी। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के आवास पर संपत्ति की तोड़फोड़ की और घर के सामान को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे के पास मोरो शहर में स्थित मंत्री के आवास को निशाना बनाया और पास में खड़े दो ट्रेलरों को भी आग के हवाले कर दिया।

सिंध प्रांत की राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं विरोध

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। वहीं इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और एक डीएसपी और छह अन्य पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बता दें कि चोलिस्तान नहर का मुद्दा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सिंध सरकार और केंद्र की शहबाज शरीफ सरकार के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा बना हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर छह नहरों के निर्माण की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन पीपीपी और सिंध प्रांत के राजनीतिक पार्टी इसका विरोध कर रही हैं।

400,000 एकड़ जमीन पर खेती की बनाई थी योजना

पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोलिस्तान कैनल सिस्टम की अनुमानित लागत 211.4 अरब रुपये है और इस प्रोजेक्ट के जरिए हजारों एकड़ बंजर भूमि को खेती योग्य जमीन पर बदलना था। वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत 400,000 एकड़ जमीन पर खेती की योजना बनाई थी।

Next Story