Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अपने घर में घिरा पाकिस्तन! बलूचिस्तान में सेना की गाड़ी पर IED ब्लास्ट, छह जवान की मौत

Varta24 Desk
6 May 2025 6:42 PM IST
अपने घर में घिरा पाकिस्तन! बलूचिस्तान में सेना की गाड़ी पर IED ब्लास्ट, छह जवान की मौत
x

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान बार-बार भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। इसी बीच बलूचिस्तान के गेश्तरी क्षेत्र में बलोच विद्रोहियों ने पाकिस्‍तान की सेना पर ऐसा हमला किया कि जिससे पाक की पोल खुल गई है। मिली जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना की फ्रंटियर कोर (एफसी) के छह जवान मारे गए हैं जबकि पांच घायल हुए हैं। आईईडी विस्फोट प्रांत के बोलान इलाके में हुआ।

फ्रंटियर कोर के काफिले पर IED ब्लास्ट हुआ

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:45 बजे (0645 GMT) कच्छी जिले में हुई। यहां पर फ्रंटियर कोर के काफिले पर IED ब्लास्ट हुआ। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को घेर लिया है। हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

ब्‍लास्‍ट आमिर पोस्ट और अली खान बेस के बीच हुआ

मिली जानकारी के अनुसार आईईडी ब्‍लास्‍ट प्रांत के बोलान इलाके में आमिर पोस्ट और अली खान बेस के बीच हुआ। पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले में पाकिस्तानी सेना के मेजर (स्पेशल ऑपरेशंस कमांड) तारिक इमरान, नायक आसिफ, सुबेदार फारूक, नायक मशकूर, सिपाही वाजिद, सिपाही काशिफ की मौत हुई है। वहीं सिपाही जीशान, सिपाही शादमान, नायक ओवैस, सिपाही जैनुल्लाह, सिपाही तय्यब घायल हुए हैं।

इससे पहले BLA ने जाफर एक्‍सप्रेस क किया था हाइजैक

हालांकि इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने मार्च के महीने में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्‍सप्रेस ट्रेन को रास्‍ते में हाइजैक कर लिया था। इस हमले में 18 सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि 26 बंधकों ने भी अपनी जान गंवाई। सेना ने बाद में 33 विद्रोहियों को खत्म कर 300 यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया था।

Next Story