Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण, पहलगाम हमले के बाद पहला बड़ा कदम

DeskNoida
3 May 2025 11:20 PM IST
पाकिस्तान ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण, पहलगाम हमले के बाद पहला बड़ा कदम
x
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की तैयारियों को परखना और मिसाइल की तकनीकी विशेषताओं की जांच करना था। इनमें उसका नेविगेशन सिस्टम और दिशा बदलने की क्षमता शामिल है।

पाकिस्तान ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने अब्दाली मिसाइल प्रणाली का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है। यह परीक्षण उस समय किया गया जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव बना हुआ है।

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की तैयारियों को परखना और मिसाइल की तकनीकी विशेषताओं की जांच करना था। इनमें उसका नेविगेशन सिस्टम और दिशा बदलने की क्षमता शामिल है।

सेना ने यह भी कहा कि यह परीक्षण "एक्सरसाइज इंडस" का हिस्सा था, हालांकि इस अभ्यास से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।

परीक्षण के समय सेना के रणनीतिक बलों के कमांडर, रणनीतिक योजनाओं से जुड़े अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने इस परीक्षण से जुड़े सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रणनीतिक बल देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने की क्षमता रखते हैं।

Next Story