Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pakistan: पाक‍िस्तानी कलाकारों का हुआ बुरा हाल, काम के बाद फीस के लिए भिखारी की तरह हाथ फैलाने पड़ते हैं

Aryan
16 July 2025 5:02 PM IST
Pakistan: पाक‍िस्तानी कलाकारों का हुआ बुरा हाल, काम के बाद फीस के लिए भिखारी की तरह हाथ फैलाने पड़ते हैं
x
शोबिज में कलाकारों की सेहत और खुशहाली का ध्यान नहीं रख जाता

मुंबई। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को समय पर पेमेंट नहीं मिलना हमेशा मुद्दा का विषय बनता आया है। इस बार फिर से ये इशू चर्चा में आ गया है, क्योंकि एक्टर अहमद अली बट, यासिर हुसैन और फैजान ख्वाजा ने अपनी आवाज बुलंद की है।

एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई

अहमद, यासिर और फैजान तीनों ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि शोबिज में प्रोफेशनलिज्म की कमी है। इस मुद्दे को डायरेक्टर मेहरीन जब्बार और एक्टर सैयद मोहम्मद अहमद ने भी उठाया था। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अहमद अली बट ने सैयद मोहम्मद अहमद का वीडियो रीपोस्ट करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया कहा कि कैसे प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद भी उन्हें अपनी फीस के लिए भाग-दौड़ पड़ा अहमद बट ने लिखा कि- लेट पेमेंट तो इस इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है। प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल्स और कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स में 60 से 90 दिनों की क्लॉज होती है,लेकिन शायद ही समय पर पेमेंट होता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समय से पेमेंट कर देते है। लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे शोषण करने वालों को उजागर किया। अहमद बट ने लिखा कि- बांकी लोग ये सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपने पैसे के लिए भीख मांगनी पड़े, और वो भी किश्तों में,साथ ही ये कहा कि सबको यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का बॉस बनना चाहिए, जैसा कि उन्होंने खुद किया है। अहमद ने बताया कि कलाकारों को पैसे मांगते वक्त अक्सर बेइज्जती सहनी पड़ती है। अपनी मुश्किलें बतानी पड़ती हैं तब जाकर चेक मिलता है।

एक्टर्स ने टीवी इंडस्ट्री से बनाई दूरी

यासिर हुसैन ने भी अपने इंस्टाग्राम आईडी पर इस मुद्दे को उठाया,कहा कि शोबिज में कलाकारों की सेहत और खुशहाली का ध्यान नहीं रख जाता। मॉडल और एक्टर हुमैरा असगर ने अली के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि जिनकी बॉडी कराची के उनके अपार्टमेंट में मिली थी, उस लड़की के लिए दुआ करो जो अब हमारे बीच नहीं है और मोहम्मद अहमद जैसे लिविंग लीजेंड्स के बारे में बात करिए,कानून बनाया जाए थोड़ी तो सहानुभूति दिखाई जाए अगर लोगों को समय पर पैसे दिए जाएंगे तो वे खुश रहेंगे।

फैजान ख्वाजा ने भी एक्सपायर्ड स्टोरी में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि कुछ एक्टर्स टीवी से गायब क्यों हो जाते हैं, आप अब टीवी पर क्यों नहीं आते? सच कहूं तो, हममें से कुछ लोगों के पास इतना धैर्य नहीं है कि ऐसे बर्ताव को बर्दाश्त कर सकें। इसलिए अपने पैसों के लिए भीख मांगना पड़े उससे अच्छा है कि एक्टिंग न करूं। ख्वाजा ने कहा कि इसकी वजह कोई नियम का न होना और कॉन्ट्रैक्ट का पालन न होना है, जिससे पेमेंट में देरी और बेइज्जती की समस्या बनी रहती है।

डायरेक्टर मेहरीन जब्बार ने क्या कहा

डायरेक्टर मेहरीन जब्बार ने भी एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि इस इंडस्ट्री का सिस्टम “बहुत खराब” और “अनप्रोफेशनल” है। ‘एक झूठी लव स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाने वाली जब्बार ने कहा कि पेमेंट में देरी एक आम बात है और कलाकारों के लिए कोई कानूनी सुरक्षा नहीं है। अमेरिका में भी समस्याए हैं, लेकिन पेमेंट की समय सीमा तय होता है। आपको भिखारी की तरह पैसों के पीछे भागना पड़ता है।


Next Story