Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UNSC की बैठक में पाक को लगी फटकार! सुरक्षा परिषद में जमकर हुई किरकिरी, जानें क्या निकला बैठक का नतीजा

Varta24 Desk
6 May 2025 10:51 AM IST
UNSC की बैठक में पाक को लगी फटकार! सुरक्षा परिषद में जमकर हुई किरकिरी, जानें क्या निकला बैठक का नतीजा
x
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की 'झूठे झंडे' (False Flag) की कहानी को स्वीकार करने से साफ तौर पर किया इनकार

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव बना है। इस हमले के बाद भारत ने पाक के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं। इसके बाद बौखलाया हुआ पाकिस्तान ने UNSC से बैठक की मांग की थी। पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बंद कमरे में बैठक बुलाई गई थी।

मीटिंग का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला

बता दें कि पाकिस्तान ने एक बार फिर बैठक का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए किया है। वहीं इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बैठक में पाकिस्तान से कई सवाल किए। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की 'झूठे झंडे' (False Flag) की कहानी को स्वीकार करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। हालांकि इस मीटिंग का कोई ठोस नतीजा नही निकला।

पर्यटकों को निशाना बनाए जाने का उठाया मुद्दा

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाक से पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने को लेकर सवाल किया। वहीं बैठक में आतंकवादी हमले की व्यापक निंदा की गई और जवाबदेही की आवश्यकता को मान्यता दी गई। कुछ सदस्यों ने विशेष रूप से धार्मिक आस्था के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने का भी मुद्दा उठाया।

द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की दी सलाह

हालांकि कई सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण और परमाणु बयानबाजी तनाव बढ़ाने वाले थे। वहीं स्थिति का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के प्रयास भी विफल रहे। पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी गई।

Next Story