
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तान ने जीता टॉस,...
पाकिस्तान ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला! भारतीय कप्तान हरमनप्रीत 33 ओवर में 19 रन बनाकर हुईं आउट, जानें कैसे बचीं जेमिमा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2025 में मैच चल रहा है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पुरुषों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। अब महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी पाकिस्तान को औकात दिखा दी है। उन्होंने भी पाक कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। महिला वर्ल्ड कप में भी एशिया कप वाला वाक्या दोहराया गया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने महिला विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया है।
हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्ज क्रीज पर हैं
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुकाबला हो रहा है। कोलंबो में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 151 हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्ज क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत33 ओवर में 19 रन बनाकर आउट हो गईं।
जेमिमा रॉड्रिग्ज बची आउट होने से
जेमिमा रॉड्रिग्ज 30वें ओवर में दूसरी बार आउट होने से बचीं। जेमिमा ने नाशरा संधू की तीसरी बॉल को मिडऑफ में खेला और रन लेने के लिए निकल पड़ी। लेकिन हरलीन ने मना कर दिया। जब तक हरलीन ने मना किया, तब तक जेमिमा आधी पिच तक आ गई थीं। गनीमत रही कि पाकिस्तानी विकेटकीपर सिद्रा नवाज समय पर बॉल को स्टंप नहीं कर सकीं। 27वें ओवर में नोबॉल के कारण आउट होने से बच गई थीं।
भारत ने पाकिस्तान को दिया 248 रनों का लक्ष्य
भारत ने महिला विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही और कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के लगाया।
हरमनप्रीत कौर ने पाक टीम की लीडर फातिमा सना से नहीं मिलाया हाथ
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए थे। लेकिन तीनों ही मुकाबलों में टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। अब फिर से महिला वर्ल्ड कप 2025 का भी यह बात चर्चा का विषय बन गया है। भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाक टीम की लीडर फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने सिक्का उछालने के बाद सना से मुंह मोड़ लिया।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। फातिमा ने बताया कि कोलंबो में हो रहे इस मैच में पिच में नमी है और इसी का फायदा वो पहले गेंदबाजी करके उठा सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल