Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में फिर मचा हड़कंप: भोगल इलाके में RDX मिलने की अफवाह निकली झूठी, कार से मिला कारपेट

DeskNoida
11 Nov 2025 11:40 PM IST
दिल्ली में फिर मचा हड़कंप: भोगल इलाके में RDX मिलने की अफवाह निकली झूठी, कार से मिला कारपेट
x
लोगों में डर का माहौल बन गया और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया।

दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद मंगलवार को राजधानी में एक और सनसनी फैल गई। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में आरडीएक्स (RDX) मिलने की खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लोगों में डर का माहौल बन गया और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच के बाद यह खबर झूठी अफवाह निकली और किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि भोगल इलाके में जम्मू-कश्मीर नंबर प्लेट वाली एक कार में विस्फोटक रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुंच गया। इलाके को तुरंत घेर लिया गया और कार की बारीकी से जांच की गई।

पुलिस के मुताबिक, जांच में कार के अंदर किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई। कार के पिछले हिस्से में केवल बोरे में रखे कारपेट मिले, जिन्हें गलती से संदिग्ध वस्तु समझ लिया गया था। पुलिस ने तुरंत सूचना देने वाले व्यक्ति से भी संपर्क किया और उसे स्थिति की जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार मालिक की पहचान कर ली गई है, और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन का इस्तेमाल किसी गलत उद्देश्य के लिए न हुआ हो। शुरुआती जांच में मामला झूठी सूचना या भ्रम का प्रतीत हो रहा है।

सोमवार को हुए लाल किला धमाके के बाद से ही दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसी वजह से इस तरह की सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है ताकि कोई भी जोखिम न रहे।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध वस्तु या वाहन दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, लेकिन बिना पुष्टि के खबरें फैलाने से बचें।

Next Story