
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पानीपत पुलिस ने साइको...
पानीपत पुलिस ने साइको किलर महिला को किया अरेस्ट, पांच बच्चों का कर चुकी है मर्डर

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में छह साल की बच्ची की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पुलिस ने साइको किलर महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने पानी के टब में डुबोकर मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला इतनी खूंखार है कि खुद के बेटे समेत चार बच्चों की बेदर्दी से हत्या कर चुकी है।
इतने बच्चों को उतार चुकी मौत के घाट
बता दें कि इसराना क्षेत्र में नौल्था गांव में हुई छह साल की बच्ची की हत्या महिला ने की थी। साल 2023 में आरोपी महिला ने अपने ननद की बेटी और खुद के बेटे की हत्या की थी। वहीं, महिला ने अगस्त 2025 में सिवाह गांव में भी एक बच्ची को मौत के घाट उतारा था। आरोपी महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है। आरोपी महिला सोनीपत के भावड गांव की रहने वाली है और उसके पति का नाम नवीन है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव में पानी के टब में डूबने से बच्ची विधि (6) की मौत हुई थी। बच्ची के दादा सेवानिवृत एसआई पाल सिंह ने पानी में डुबोकर बच्ची की हत्या करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मृतक बच्ची के दादा की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने बीते रोज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। पाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार सोनीपत के रामनगर में रहता है। उनके रिश्तेदार नौल्था गांव निवासी सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। बीते सोमवार को उसकी बारात गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी ओमवती, बेटे संदीप, पुत्रवधू, पोती विधि और 10 माह के पौत्र के साथ शामिल होने के लिए आए थे। मगर विधि गायब हो गई और मृत अवस्था में मिली।
बच्ची की रिश्ते में चाची लगती है आरोपी महिला
बता दें कि बच्ची के दादा पाल सिंह ने आरोप लगाए थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पानी में डुबोकर बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला मृतक बच्ची की रिश्ते में चाची बताई जा रही है।




