Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, जानें पंकज का Political Career

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 2:09 PM IST
यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, जानें पंकज का Political Career
x

लखनऊ। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया है।पंकज चौधरी निर्विरोध चुने गए हैं, क्योंकि 13 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया में केवल उनका ही पर्चा दाखिल हुआ था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आज लखनऊ में उनके नाम का ऐलान किया गया है।

सात बार के सांसद हैं पंकज चौधरी

बता दें कि पंकज चौधरी महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से सात बार के सांसद हैं और वह कुर्मी जाति से आते हैं। यह जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आती है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भरोसेमंद माना जाता है।

राजनीतिक करियर स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ

पंकज चौधरी राजनीतिक करियर स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ, जब उन्होंने 1989 से 1991 तक गोरखपुर में नगर निगम के सदस्य के रूप में काम किया। इस दौरान, उन्होंने एक साल तक नगर निगम के डिप्टी मेयर के रूप में काम किया। इसके बाद में उन्हें गोरखपुर का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया।

Next Story