Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंकज त्रिपाठी ने अब फिल्म निर्माण में आजमाया हाथ! आठ एपिसोड की ड्रामा सीरीज बनकर तैयार, जानें कब और कहां देख पाएंगे 'परफेक्ट फैमिली'

Shilpi Narayan
19 Nov 2025 4:52 PM IST
पंकज त्रिपाठी ने अब फिल्म निर्माण में आजमाया हाथ! आठ एपिसोड की ड्रामा सीरीज बनकर तैयार, जानें कब और कहां देख पाएंगे परफेक्ट फैमिली
x

मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर में से एक पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है। हालांकि अब एक्टिंग के अलावा पंकज निर्माता बन चुके हैं। वेब सीरीज के जरिए वे बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं। उनकी पहली सीरीज का नाम है,'परफेक्ट फैमिली'। यह आठ एपिसोड की ड्रामा सीरीज है। पकंज त्रिपाठी की डेब्यू सीरीज सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी।

59 रुपये का भुगतान करके देख सकते हैं

बता दें कि यूट्यूब पर सीरीज को पेड मॉडल के तहत रिलीज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जेएआर पिक्चर्स के अजय राय और मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित तथा पलक भांबरी द्वारा क्रिएट इस सीरीज का प्रीमियर 27 नवंबर को जेएआर सीरीज यूट्यूब चैनल पर होगा। मेकर्स के अनुसार, सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' को भारत के विकसित होते डिजिटल इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण प्रयोग के रूप में पेश किया गया है। सीरीज के पहले दो एपिसोड मुफ्त उपलब्ध रहेंगे, वहीं दर्शक 59 रुपये का भुगतान करके बाकी एपिसोड देख सकते हैं'। इस सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। इसमें गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार शामिल हैं।

'परफेक्ट फैमिली' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है

बता दें कि 'परफेक्ट फैमिली' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज को लेकर पकंज त्रिपाठी ने कहा कि पारंपरिक रिलीज फॉर्मेट को चुनौती देने वाले प्रोजेक्ट के साथ पहली बार निर्माता बनना जरूरी लगा। उन्होंने आगे कहा कि परफेक्ट फैमिली मेरे दिल के बेहद करीब है। दुनियाभर के परिवार इस शो में अपना एक हिस्सा देखेंगे। एक्टर ने आगे कहा कि यूट्यूब का पेड मॉडल भारतीय क्रिएटर्स के लिए एक बिल्कुल नया रास्ता खोलता है। इस सीरीज की कहानी कर्करिया परिवार और उनके बेटे दानी की है।

Next Story