Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पप्पू ने पत्नी के साथ बैठकर पी शराब, जानें फिर क्या हुआ पति को पीट-पीट कर मार डाला...

Aryan
26 Dec 2025 11:51 AM IST
पप्पू ने पत्नी के साथ बैठकर पी शराब, जानें फिर क्या हुआ पति को पीट-पीट कर मार डाला...
x
पुलिस ने पप्पू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन पप्पू की मौत हो गई।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव से दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल देर रात पति-पत्नी ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद किसी कारण से दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर पर 20 से अधिक घाव के निशान की पुष्टि हुई है। गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पति की मौत अस्पताल में ही हो गई। पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई। इस मामले में पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, पप्पू (45 वर्ष) टिकरा गांव में टाइल्स-पत्थर का काम करता था। 2019 में उसकी शादी बांदा के तिंदवारी में रहने वाली वीरांगना से हुई थी और दोनों का एक चार साल का बेटा जय है।

मृतक पप्पू की मां ने दी जानकारी

पप्पू की मां बिटोला देवी ने बताया कि उनकी बहू बेटे के साथ पनकी में रहने वाली अपनी बहनों से मिलने गई थी। जब पप्पू काम पर गया, तो शाम को बहू शराब के नशे में घर लौटी। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो अचानक यह घटना घटी।

कुल्हाड़ी से किया हमला

दरअसल करीब दो घंटे तक विवाद चला, उसी दौरान वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पप्पू पर लगभग 26 वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा। हमले के बाद, वीरांगना ने ससुराल वालों को फोन करके बताया कि पप्पू सड़क हादसे में घायल हो गया है। इस पर ससुराल वाले घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पप्पू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन पप्पू की मौत हो गई।

घटनास्थल पर टूटा बेलन और खून से सना सिलबट्टा मिला

बिठूर थानाक्षेत्र के टिकरा गांव में पप्पू की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद घर में फैला खून देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। फॉरेंसिक टीम को छानबीन के दौरान खून से सना एक सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन मिला है। लेकिन कुल्हाड़ी नहीं मिल सकी है। लोगों ने बताया कि वारदात के वक्त चार साल का बेटा जैन भी घर में था।



Next Story