Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आचार संहिता लागू होने के दौरान फंसे पप्पू यादव, वैशाली में वितरित किया 5 लाख, FIR दर्ज

Aryan
10 Oct 2025 12:48 PM IST
आचार संहिता लागू होने के दौरान फंसे पप्पू यादव, वैशाली में वितरित किया 5 लाख, FIR दर्ज
x
आचार संहिता लागू रहने पर कोई भी राजनेता अथवा जनप्रतिनिधि सार्वजनिक रूप से नकद राशि देना, उपहार अथवा किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं कर सकता

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। लेकिन इसी दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने वैशाली जिले के सहदोई थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर लोगों की आर्थिक मदद की। बता दें कि इस वजह से चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे गनियारी

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव चुनावी माहौल में शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। गांव के लोगों ने सांसद के सामने अपनी परेशानियां रखीं, जिस पर पप्पू यादव ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया। इसी बीच पप्पू यादव लोगों को आर्थिक सहायता के तौर पर 2000 से 3000 रुपये तक नकद राशि प्रदान किया। उन्होंने लिस्ट से नाम पढ़कर लोगों बुलाकर 2000 से 3000 रुपया दिया, जिसकी तस्वीर कैमरे कैद हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुल 5 लाख की धन राशि दी है। वहीं, इस मामले में उन पर वैशाली में अचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर FIR दर्ज हो गई है।

नियम तोड़ने पर होती है कार्रवाई

चुनाव आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेने के बाद कहा कि आचार संहिता लागू रहने पर कोई भी राजनेता अथवा जनप्रतिनिधि सार्वजनिक रूप से नकद राशि देना, उपहार अथवा किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं कर सकता। ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जाएगा।


Next Story