Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Parag Tyagi: पराग त्यागी ने पूरी की शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा! लॉन्च किया पत्नी के नाम का NG0

Anjali Tyagi
3 Sept 2025 11:25 AM IST
Parag Tyagi: पराग त्यागी ने पूरी की शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा! लॉन्च किया पत्नी के नाम का NG0
x



मुंबई। पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए एक एनजीओ शुरू किया है, जिसका नाम शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन है। इस बात की जानकारी खुद पराग ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह एनजीओ गरीब बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा।


बता दें कि बिग बॉस फेम और कांटा गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद, पराग ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया। पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली के यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई इस एनजीओ के लिए जाएगी। यह एनजीओ गरीब बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा।


पराग ने वीडियो में कहा कि शेफाली का सपना जरूरतमंदों की मदद के लिए एक एनजीओ शुरू करना था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही यूट्यूब पर परी का चैनल आएगा। मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब शेफाली और उनके फाउंडेशन को समर्पित है। इससे होने वाली कमाई फाउंडेशन के लिए जाएगी। आपका प्यार और आशीर्वाद हमें चाहिए ताकि हम उनका सपना पूरा कर सकें।'

फैंस ने किया शफाली को याद

एक फैन ने लिखा, 'आप की आवाज में इतना दर्द है कि कैसे कोई इतना प्यार कर सकता है शेफाली मैम जहां भी हैं आपको देख रही होंगी बस आप खुश रहें', ,एक और फैन ने लिखा, 'आपको सदैव शक्ति प्रदान करें', एक और फैन ने लिखा, 'तुमने मुझे रुला दिया सच्चा प्यार',

Next Story