Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

10 साल की बेटी के साथ मां-बाप जिंदा जले, दिल्ली के DMRC के स्टाफ क्वार्टर्स में लगी भीषण आग, जानें पूरी घटना

Shilpi Narayan
6 Jan 2026 12:40 PM IST
10 साल की बेटी के साथ मां-बाप जिंदा जले, दिल्ली के DMRC के स्टाफ क्वार्टर्स में लगी भीषण आग, जानें पूरी घटना
x

नई दिल्ली। दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तरफ दिल्ली ठंड की मार झेल रहा है कि तो वहीं दूसरी ओर ठंड की वजह से कई जगह आग लगने की घटना भी सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में आज सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के स्टाफ क्वार्टर्स में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों में पति-पत्नी और 10 साल की बच्ची शामिल

यह हादसा इतना भयानक था कि परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिला। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी 10 साल की बेटी शामिल हैं। हादसा के समय पूरा शहर गहरी नींद में था। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें रात करीब 2:39 बजे कंट्रोल रूम में एक इमरजेंसी कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि आदर्श नगर स्थित मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में घरेलू सामान में आग लग गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने के लिए छह दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया।

पांचवीं मंजिल पर हुआ हादसा

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी। लपटें इतनी तेज थीं कि वे फ्लैट के काफी हिस्से में फैल चुकी थीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब टीम रेस्क्यू के लिए फ्लैट के अंदर दाखिल हुई, तो वहां का मंजर बेहद खौफनाक था। अंदर तीन लोगों के शव बुरी तरह जली हुई हालत में मिले। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। इस हादसे में 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और उनकी 10 साल की मासूम बेटी जान्हवी की जान चली गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Next Story