Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'वेलकम टू द जंगल' को लेकर परेश रावल ने दी बड़ी अपडेट! फैंस का इंतजार खत्म, जानें कब देख पाएंगे फिल्म

Shilpi Narayan
17 Sept 2025 8:30 PM IST
वेलकम टू द जंगल को लेकर परेश रावल ने दी बड़ी अपडेट! फैंस का इंतजार खत्म, जानें कब देख पाएंगे फिल्म
x

मुंबई। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग भी कई बार टाली जा चुकी है। ऐसा देखते हुए जानकारों का मानना था कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि फिल्म को लेकर एक्टर परेश रावल ने 'वेलकम टू द जंगल' पर बड़ा अपडेट दिया है।


दिसंबर में शूटिंग फिर से होगी शुरू

बता दें कि उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग जल्द दोबारा शुरू होने जा रही है। परेश रावल ने फिल्म की एक्सपेक्टेड रिलीज डेट भी बता दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परेश रावल ने 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर कहा कि नवंबर या दिसंबर में शूटिंग फिर से शुरू होगी और मुझे विश्वास है कि ये मार्च या अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये बहुत जबरदस्त और बहुत ही धमाल फिल्म है।


ये बड़े स्टार आएंगे नजर

दरअसल,'वेलकम टू द जंगल' को फिरोज ए. नाडियाडवाला बना रहे हैं। इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, और तुषार कपूर भी नजर आएंगे। श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी और शारिब हाशमी भी दिखाई देंगे। इसके अलावा रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी भी 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा हैं।

Next Story