Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Parliament Monsoon Session : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए कानून की मांग, खरगे और राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Aryan
16 July 2025 2:50 PM IST
Parliament Monsoon Session : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए कानून की मांग, खरगे और राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
x
लद्दाख के लोगों की सांस्कृतिक,राजनीतिक आकांक्षाओं और अन्य विकास को पूरा करने में एक सराहनीय कदम होगा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र का विषय-वस्तु जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का आग्रह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के पत्र में, सरकार से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में कानून लाने का निवेदन किया है। विपक्ष ने सरकार से लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए विधेयक लाने का भी मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग उचित है साथ ही संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार में भी शामिल है। हमें समझना होगा कि पहले के जो केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिए जाने के उदाहरण रहे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर का मामला आजाद भारत में बेमिसाल है। यह पहली बार है जब किसी पूर्ण राज्य को उसके विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है।

लद्दाख के लोगों की विकास की बात

आगे पत्र में लिखा, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का विधेयक भी लाए। इस विधेयक के पारित होने से लद्दाख के लोगों की सांस्कृतिक,राजनीतिक आकांक्षाओं और अन्य विकास को पूरा करने में एक सराहनीय कदम होगा। इसके साथ ही यह उनके अधिकारों, भूमि और पहचान की रक्षा भी करने वाला होगा।


Next Story