
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Parliament Monsoon...
Parliament Monsoon Session : 'पाकिस्तान की भाषा ना बोले विपक्ष...' ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का बड़ा बयान, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है। माना जा रहा है कि इस चर्चा की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस चर्चा में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान सरकार और विपक्ष में घमासान होने की उम्मीद है। शुरुआती हफ्ते में कई बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद, लोकसभा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है। जहां विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछता नजर आएगा। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा होने की संभावना है।
भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ भी न करें विपक्ष: रिजिजू
बता दें कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह भारत के लोगों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया। आज लोकसभा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेगी, मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ भी न करें और पाकिस्तान की भाषा न बोलें। हमें सावधान रहना होगा, हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी। कांग्रेस और विपक्ष को ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचे, वे भारत के खिलाफ जो कुछ भी बोलते हैं, उसका इस्तेमाल पाकिस्तानियों और भारत के बाहरी दुश्मनों द्वारा किया जाता है।
किरेन रिजिजू ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।
पीएम मोदी पहुंचे संसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी।
INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक
पार्लियामेंट हाउस में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक हुई। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए।
पी. चिदंबरम के बयान से मचा बवाल
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल पी. चिदंबरम के इस बयान पर कि पहलगाम के आतंकवादियों के पाकिस्तान से आने का कोई सबूत नहीं है, भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, "ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और उनके आकाओं का सफाया कर दिया गया। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन ऐसी बातें करना चाहते हैं जो भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में हों।"
ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकती है चर्चा
जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी लोकसभा में इस चर्चा में भाग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है।