Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, नए 10 विधेयक पेश होने की संभावना, जानें कौन-कौन

Aryan
1 Dec 2025 10:11 AM IST
आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, नए 10 विधेयक पेश होने की संभावना, जानें कौन-कौन
x
कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रही हैं

नई दिल्ली। आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी जिसमें नए 10 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों में संसद की 15 बैठकें होनी हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर और बीएलओ की आत्महत्या के मामले को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। सिगरेट पर सेस लगाने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून में संशोधन पेश किया जाएगा।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों में संसद की 15 बैठकें होनी हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है। शीतकालीन सत्र में एटॉमिक एनर्जी समेत 10 नए विधेयक संसद में पेश किए जा सकते हैं। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए 9 आर्थिक विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, जिसमें इंश्योरेंस कानूनों में संशोधन का विधेयक शामिल है। संसद सदस्यों को भेजी गई बिलों की सूची के मुताबिक सरकार नई पीढ़ी के वित्तीय सुधारों के तहत इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश सीमा को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के लिए इंश्योरेंस कानून (संशोधन) बिल 2025 पेश करेगी।

विधेयकों में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक पेश होगा

अन्य आर्थिक विधेयकों में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2025, मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025, नेशनल हाईवे (संशोधन) विधेयक, 2025, और कॉर्पोरेट लॉ (संशोधन) विधेयक, 2025 शामिल हैं। देश के 12 राज्यों में इन दिनों मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रही है। वहीं हाल के दिनों में कई बीएलओ के काम के दबाव में आत्महत्या करने की खबरें सामने आई हैं।

Next Story