Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कपिल शर्मा संग इस फिल्म में दिखेंगी पारुल गुलाटी, देखें तस्वीरें, जानें कब फिल्म होगी रिलीज

Aryan
27 Oct 2025 2:55 PM IST
कपिल शर्मा संग इस फिल्म में दिखेंगी पारुल गुलाटी, देखें तस्वीरें, जानें कब फिल्म होगी रिलीज
x

मुंबई। अभिनेत्री पारुल गुलाटी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में कपिल के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में पारुल को रोल अहम है,जो कहानी में नया मोड़ देने वाला है। इस मामले में पारुल ने अपने अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान टीम के साथ काम करना बेहद अच्छा अनुभव था। उन्होंने कहा कि इस बार दर्शकों को अधिक कॉमेडी और इमोशनल मोमेंट्स के मिकसअप देखने को मिलेगा। वहीं, फिल्म के निर्देशक ने कहा कि पारुल का नेचुरल अभिनय शानदार है।


पारुल कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी

दरअसल अभिनेत्री पारुल गुलाटी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर उतरने जा रही हैं। पारुल ने करीब 15 साल का संघर्ष किया है, उसके बाद उनके जीवन में यह पल आया है। बता दें कि पारुल फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2', में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।


पारुल ने कहा

पारुल ने कहा कि उन्हें लगता है जैसे उनकी मेहनत का छोटा सा कदम अब कामयाबी के सफर में बदल गया है। पारुल ने कहा कि इतने वर्षों में मैंने कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन थिएटर में फिल्म रिलीज होना हर एक्टर का सपना होता है। जिंदगी का सपना जैसा पूरा हो गया है। इतने सालों में बहुत कुछ किया, पर बड़ी स्क्रीन पर खुद को देखना एक जादुई पल की तरह होगा। इस बार यह जादू और खास हो गया है, क्योंकि मेरे साथ इस फिल्म में कपिल शर्मा हैं, जो कि अपने हास्य और टाइमिंग के लिए पूरे दुनिया में जाने जाते हैं।


यह फिल्म नहीं बल्कि एक नया अध्याय है

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए कई मायनों में यह फिल्म बेहद खास है। मैं पहली बार कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रही हूं। इस अनुभव को लेकर बेहद खुश हूं। मैं इस फिल्म के माध्यम से सीखने और जीने के नए तरीके दर्शकों को दिखाउंगी। यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक नया अध्याय है, जो मेरे करियर को नई दिशा देगा।


Next Story