Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PATNA : मशहूर कारोबारी की हत्या, सांसद पप्पू यादव ने कहा आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा ?

Aryan
5 July 2025 10:13 AM IST
PATNA : मशहूर कारोबारी की हत्या, सांसद पप्पू यादव ने कहा आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा ?
x
परिजनों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया, अस्पताल में हंगामा किया

पटना। बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की। परिजनों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई है। जहां कारोबारी अपनी गाड़ी से उतर कर जा रहे थे। बिहार पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। गोपाल खेमका वैचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भी थे।

6 साल पहले बेटे की भी हत्या हुई थी

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। जानकारी के अनुसार गोपाल खेमका शुक्रवार रात अपनी कार से रोजाना की तरह पटना क्लब से घर लौट रहे थे। जैसे ही होटल पनाश के पास स्थित अपार्टमेंट के गेट पर उतरे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल खेमका को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप

घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के डेढ़ घंटे बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पटना की सिटी एसपी (मध्य) भी दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर कई खोखे गिरे पड़े थे। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने सवाल किया कि "आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा? बीते 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाने से महज 300 मीटर दूर यह पॉश इलाका है और कई आला अधिकारियों का भी घर बेहद पास में है। ऐसे में सरेआम अपराधी आते हैं और एक उद्योगपति को गोली मारकर आराम से चले जाते हैं! यह बिहार में क्या हो रहा है? बिहार की पुलिस क्या कर रही है? और बिहार के अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ कैसे गया है?"

Next Story