Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Patna airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर छाए चिंता के बादल

Aryan
12 July 2025 3:24 PM IST
Patna airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर छाए चिंता के बादल
x
हवाई अड्डे के सभी कोने की अच्छे से तलाशी ली गई

पटना। पटना के जय प्रकाश नारायण International Airport को Bomb से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार की रात तकरीबन 9:50 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें नए टर्मिनल भवन समेत पूरे हवाई अड्डे परिसर को उड़ाने की बात कही गई।

एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

जिस ईमेल आइडी से धमकी दी गई वो [email protected] बताया गया है। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ऐसे में तत्काल ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया। हवाई अड्डे के सभी कोने की अच्छे से तलाशी ली गई।

BTAC ने Emergency Meeting के बाद की समीक्षा ईमेल को बताया 'Non-स्पेसिफिक


मौके की नाजुकता को देखते हुए बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की आपात बैठक रात 10:05 पर बुलाई गई। एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक हुई। बैठक करीब एक घंटे तक चली उसके बाद रात 11 बजे समिति ने धमकी को 'गैर-विशिष्ट'(Non-Specific) करार दे दिया। हालांकि, सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। इसके साथ ही सुरक्षा के उपायों को लेकर, उनपर सख्ती से ध्यान देने को कहा।

FIR दर्ज के बाद जांच में जुटी साइबर सेल

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हवाई अड्डा के मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी 30 जून को पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों से एयरपोर्ट प्रशासन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।


Next Story