Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PATNA: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बादशाह गिरफ्तार, कार से भाग रहा था

Aryan
20 July 2025 10:46 AM IST
PATNA: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बादशाह गिरफ्तार, कार से भाग रहा था
x
हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस लगातार दबिश दे रही थी

पटना। चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया। राजा बाजार स्थित पारस एचएमआईआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस घटना में आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था। इससे पहले शुक्रवार रात कोलकाता से सटे न्यूटाउन के पॉश इलाके शापूरजी स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से शूटरों को लाने और ले जाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया था। इसके बाद बिहार एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम उसे तलाश कर रही थी। टीम ने देर रात उसे कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी घायल भी हुआ है। आरोपी कार से भागता हुआ दिखाई दिया था। वह भी उसके पास से बरामद कर ली गई है।

सीसीटीवी फुटेज से तौसीफ तक पहुंचने के सुराग मिले

सीसीटीवी फुटेज से तौसीफ तक पहुंचने के अहम सुराग मिले। तीन थाना क्षेत्रों से आरोपी की कार गुजरी थी। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ की तकनीकी जांच में पता चला था कि तौसीफ पश्चिम बंगाल में छिपा है। इसके बाद से एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम लगातार वहां छापेमारी कर रही है।

इसी बीच, सूचना मिली कि एसटीएफ की टीम जब उसे शरण देने वालों के ठिकानों पर पहुंची तो तौसीफ एक सफेद रंग की कार में फरार हो गया। फुटेज में वह एक कार में हाईवे से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है।

Next Story