
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PATNA: खाकी पर बच्चों...
PATNA: खाकी पर बच्चों का हमला! पटना के एक स्कूल में छात्रों ने पुलिस अफसर को बंधक बनाकर पीटा, जानें कारण, देंखे वीडियो

पटना। बिहार में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है। ताजा घटनाक्रम यह है कि पटना के गर्दनीबाग स्थित एक स्कूल में बुधवार दोपहर छात्रों ने एक पुलिस अफसर को पीट दिया। यह अफसर एक घटना की जांच के सिलसिले में स्कूल पहुंचे थे। तभी छात्रों ने कक्षा के कमरे को बंद कर अफसर पर हमला बोल दिया। उन्हें थप्पड़ों और डंडों से पीटा गया। इस दौरान पुलिस वाला निसहाय बना रहा और उन्हें कोई बचाने नहीं आया।
गिड़गिड़ाता रहा पुलिस वाला, बच्चे पीटने से बाज नहीं आए
मिली जानकारी के अनुसार, इस स्कूल में पांचवीं की एक छात्रा ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इसी केस के सिलसिले में पुलिस अधिकारी जांच करने स्कूल गया था। तभी आक्रोशित छात्रों ने उन्हें स्कूल के एक कक्ष में बंद कर दिया। बंद कमरे में उनपर हमला बोल दिया। इस घटना की वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि छात्र उन्हें थप्पड़ों और डंडों से पीट रहे हैं। अधिकारी अपनी तरफ से बच्चों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कितना भी गिड़गिड़ाने पर बच्चे पीटने से बाज नहीं आ रहे हैं।
खुद को बचाती रही महिला शिक्षक
इस दौरान पीटने वालों में बड़े लोग भी दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि स्थानीय लोग भी अफसर को पीटने में शामिल हो गए हैं। इस कमरे के अंदर बनियान पहने कुछ लोग भी पुलिस पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। वहीं कमरे के अंदर एक महिला शिक्षक भी खुद को बचाती दिख रही है।
बच्ची की हालत काफी गंभीर
बता दें कि अमला टोला बालिका विद्यालय में एक छात्रा ने खुद को आग लगा लिया, जिससे स्कूल परिसर में हंगामा मच गया। छात्रा को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया। इस घटना के चलते गर्दनीबाग बालिका विद्यालय में छात्रों में आक्रोश फैल गया। स्कूल प्रशासन ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। FSL की टीम जांच करने स्कूल में पहुंची थी। बच्ची की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।