Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के दावे को पटना के डीएम ने किया खारिज, जानें क्या बोले

Shilpi Narayan
2 Aug 2025 6:18 PM IST
तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के दावे को पटना के डीएम ने किया खारिज, जानें क्या बोले
x
पटना के डीएम ने कहा कि मीडिया में छपी खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली थी कि तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है।

पटना। तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का दावा किया था। साथ ही राजद नेता का कहना था कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ पाउंगा। वहीं तेजस्वी के इस बयान के बाद से ही देश में सियासत तेज हो गई। हालांकि चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम नहीं कटा है। अब इस मामले में पटना के पटना डीएम ने बयान जारी किया है।

तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज

बता दें कि पटना के डीएम ने कहा कि मीडिया में छपी खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली थी कि तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम कट गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है। डीएम त्यागराजन ने कहा कि इस बारे में जिला प्रशासन के जरिए जांच की गई, इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है।

नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है

वहीं डीएम ने आगे कहा कि फिलहाल उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, क्रमांक 416 पर दर्ज है। इससे पहले उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 171, क्रमांक 481, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन पर दर्ज था। हालांकि डीएम ने साफ कर दिया कि नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है। बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2020 में भी नेता प्रतिपक्ष ने अपने शपथ पत्र में उपर्युक्त EPIC नं. ही जिक्र किया गया है। शपथ पत्र में क्रम संख्या 511 पर यह देखा जा सकता है। डीएम का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है। चुनाव आयोग ने जो रिकॉर्ड शेयर किया, उसमें तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था जबकि चुनाव आयोग के जरिए शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है।

Next Story