Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Patna Metro : जल्द ही दौड़ेगी पटना में मेट्रो, जुलाई अंत तक ट्रायल पूरा होगा, जानें कब से शुरू होने की उम्मीद

Aryan
21 July 2025 12:23 PM IST
Patna Metro : जल्द ही दौड़ेगी पटना में मेट्रो, जुलाई अंत तक ट्रायल पूरा होगा, जानें कब से शुरू होने की उम्मीद
x
ये ट्रायल सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजित किये जाएंगे

पटना। पटना मेट्रो परियोजना के तहत इस माह कार्य में तेजी आई है, जुलाई अंत तक प्रायोरिटी कारिडोर पर दो से तीन बार ट्रायल रन किया जाएगा। ये कारिडोर ब्लू लाइन (कारिडोर-2) का हिस्सा होगा, जिसकी शुरूआत 15 अगस्त 2025 से होने की उम्मीद है।


मेट्रो की बोगियां ट्रायल के लिए तैयार हैं


मेट्रो की बोगियों को ट्रायल रन के लिए पटना पहुंचा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में प्रायोरिटी कारिडोर पर दो से तीन ट्रायल रन किए जाएंगे।ये ट्रायल सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजित किये जाएंगे। ट्रायल के बाद सभी प्रक्रिया सुरक्षा के मानकों को पूरा किया जाएगा, तब अगले चरण की शुरूआत होगी। पटना के मेट्रो परियोजना में यात्रा की सुगमता का खास ध्यान रखा जाएगा। कम भीड़ जमा हो इस पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना के तहत आधुनिकीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। हम नई तकनीक और नए उपकरण का उपयोग कर रहें हैं। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मेट्रो का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इस परियोजना से पटना की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कारिडोर जो कि मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल न्यू आइएसबीटी पर जुलाई में दो से तीन ट्रायल रन होंगे। इस खंड में पांच स्टेशन होंगे जिनके नाम हैं- मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आइएसबीटी।


Next Story