Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगले माह पटना मेट्रो का होगा उदघाटन! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का इंतजार...

Aryan
25 Aug 2025 3:37 PM IST
अगले माह पटना मेट्रो का होगा उदघाटन! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का इंतजार...
x
तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन में एक बार में तकरीबन 900 यात्री सफर कर सकते हैं

पटना। पटना मेट्रो का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पटना के लोग लंबे समय से मेट्रो में सफर करने का सपना देख रहे थे, अगले माह सितंबर में सपना साकार हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के अंतिम सप्ताह में बिहार आ सकते हैं, इस दौरान वो पटना मेट्रो के पहला कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक आधिकारिक रूप से पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सूचना नहीं दी गई है।

न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी स्टेशन तक होगा पहला ट्रायल

मेट्रो डिपो में तीन दिनों के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसके बाद न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी स्टेशन तक ट्रायल की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, सितंबर के प्रथम सप्ताह में ट्रायल रन शुरू किया जाएगा तथा लगभग 15 दिनों तक ट्रायल होने के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा।

प्राथमिक कॉरिडोर में होंगे पांच स्टेशन

बता दें, प्राथमिक कॉरिडोर में पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें जीरो माइल, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, भूतनाथ, खेमनीचक तथा मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। मौजूदा हालात में तीन स्टेशनों के निर्माण कार्य सितंबर के तीसरे सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी आधार पर मेट्रो उद्घाटन की योजना तैयार हो रही है।

आरएसएस कंट्रोल रूम की पटना मेट्रो के संचालन में अहम भूमिका होगी। इनके द्वारा ट्रेन की निगरानी, बिजली आपूर्ति, सिग्नलिंग तथा सुरक्षा के प्रबंधन का काम होगा। आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए वास्तविक समय की मॉनिटरिंग इसी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

जबकि, डिपो में बिजली आपूर्ति पावर ग्रिड से की जाएगी। इसके क्रियान्वन से मेट्रो ट्रायल की दिशा में एक बड़ा कदम पूरा हो सकेगा।

कोच में लगभग 300 यात्री

पटना मेट्रो के एक कोच में लगभग 300 यात्री बैठ सकते हैं। तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन में एक बार में तकरीबन 900 यात्री सफर कर सकते हैं।


Next Story