Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PATNA: 'मतदाता अधिकार यात्रा' के आखिरी दिन राहुल और तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन, राहुल ने वोट चोर गद्दी छोड़ का लगाया नारा, तेजस्वी ने असली सीएम की बात दोहराई

Shilpi Narayan
1 Sept 2025 2:41 PM IST
PATNA: मतदाता अधिकार यात्रा के आखिरी दिन राहुल और तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन, राहुल ने वोट चोर गद्दी छोड़ का लगाया नारा, तेजस्वी ने असली सीएम की बात दोहराई
x

पटना। बिहार में चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं आज राहुल गांधी के नेतृत्व वाला 'मतदाता अधिकार यात्रा' का आखिरी दिन है। इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं राहुल ने कहा वोट चोर गद्दी छोड़ जबकि तेजस्वी बिहार में जो लोग गड़बड़ी फैला रहे हैं, उन्हें करारा जवाब देना होगा।

हम उन्हें भारत के संविधान को नष्ट नहीं करने देंगे

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही ताकतें डॉ. बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। हम उन्हें भारत के संविधान को नष्ट नहीं करने देंगे। यात्रा के दौरान हमें भरपूर समर्थन मिला। भारत का चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट, वीडियोग्राफी नहीं देता। 'वोट चोरी' का मतलब है हमारे अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी। आपका राशन कार्ड, जमीन छीनकर अडानी और अंबानी को दे देंगे।

आपको अपने वोटों की रक्षा करने की जरूरत है

बता दें कि 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा गुजरात में कारखाने लगाएंगे लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं। क्या ऐसा होने वाला है? ...बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है। कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। आपको अपने वोटों की रक्षा करने की जरूरत है। बहुत ही चालाकी से कई फर्जी वोट भी जोड़े जा रहे हैं।

यह सरकार नकल तो कर सकती है

हालांकि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने जो भी कहा, एनडीए 'नकलची' सरकार कर रही है... यह सरकार नकल तो कर सकती है, लेकिन विजन या नई सोच नहीं ला सकती... इसलिए, आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या असली मुख्यमंत्री।

Next Story