Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत में यहां जमकर शराब पी रहे लोग! मिल रही टैक्स फ्री शराब ने बनाया नया रिकॉर्ड

Anjali Tyagi
26 Sept 2025 8:30 PM IST
भारत में यहां जमकर शराब पी रहे लोग! मिल रही टैक्स फ्री शराब ने बनाया नया रिकॉर्ड
x

नई दिल्ली। शराब एक ऐसी चीज है जो केंद्र हो या फिर राज्य सरकार दोनों में मोटी कमाई करती है। साथ ही दोनों ही जगहों से शराब पर मोटा टैक्स लगता है। बावजूद इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। लेकिन जहां शराब पर एक भी रुपया टैक्स नहीं लगता है, वहां पर शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड बन गया है।

शराब की सेल में नया रिकॉर्ड

आईडब्ल्यूएसआर ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस के अनुसार, भारत के ड्यूटी-फ्री और ट्रैवल रिटेल वॉल्यूम में 2024 में देश के डॉमेस्टिक बेवरेज सेक्टर की तुलना में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि स्थानीय दुकानों में यह इजाफा सिर्फ 6 फीसदी का देखने को मिला है।

सेल्स में देखा गया जबरदस्त ग्रोथ

व्हिस्की, जिसकी सेल्स में तीन-चौथाई हिस्सेदारी थी, में 12 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला है, जबकि जबकि भारतीय घरेलू बाजार में इस कैटेगरिटी के प्रदर्शन में 8 फीसदी की गिरावट आई। माना जा रहा है कि अगले 5 सालों में भारतीय पैसेंजर्स की संख्या में 50 फीसदी की ग्रोथ और वेवरेज अल्कोहल की बिक्री में तेज़ी से वृद्धि की उम्मीद है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब जीटीआर बेवरेज कंपनियों के लिए एक गोथ इंजन बनता जा रहा है। आईडब्ल्यूएसआर को उम्मीद है कि जीटीआर की मात्रा 3 फीसदी और एशिया में 4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी।

स्कॉच और व्हिस्की में हुई इतना इजाफा

जानकारी के मुताबिक 2024 में स्कॉच की बिक्री में 11 फीसदी और अमेरिकी मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता मानक की बिक्री में 8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि भारतीय व्हिस्की की बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई। जबकि प्राइस में और भी तेजी से 18 फीसदी की वृद्धि हुई।

Next Story