Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में डबल इंजन सरकार से लोग परेशान... तेजस्वी यादव के तीन बड़े ऐलान

Anjali Tyagi
22 Oct 2025 10:49 AM IST
बिहार में डबल इंजन सरकार से लोग परेशान... तेजस्वी यादव के तीन बड़े ऐलान
x

पटना। बिहार चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में आज पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। वहीं कहा कि बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जीविका दीदियों का वेतन 30,000 रुपये प्रति माह करेंगे।

क्या बोले तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नामांकन दाखिले का काम पूरा हो गया है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की नकल करके जनता को गुमराह किया है।"

जीविका दीदियों का वेतन 30,000 रुपये प्रति माह करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि इस सरकार में जीविका दीदियों के साथ अन्याय हुआ। हमने फैसला किया है कि सभी जीविका सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर्स) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। हम उनका वेतन भी बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति माह करेंगे। यह कोई साधारण घोषणा नहीं है। यह जीविका दीदियों की मांग रही है। जीविका दीदियों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा। अगले दो वर्षों तक जीविका दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका दीदियों को 2,000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा। सभी जीविका दीदियों को 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।"

हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी

आरजेडी नेता ने कहा कि 'माई बहिन मान' योजना के तहत 2500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि यह कोई लोन नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर अधिनियम और कानून बनाएंगे, हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे।

Next Story