Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

79वें स्वतंत्रता दिवस की क्रिकेट जगत के लोगों ने दी बधाई, जानें गंभीर, कोहली और रोहित ने किस तरह से जवानों के अदम्य साहस को किया याद

Shilpi Narayan
15 Aug 2025 4:47 PM IST
79वें स्वतंत्रता दिवस की क्रिकेट जगत के लोगों ने दी बधाई, जानें गंभीर, कोहली और रोहित ने किस तरह से जवानों के अदम्य साहस को किया याद
x

नई दिल्ली। देश में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर क्रिकेट जगत के लोगों ने भी अपने फैंस को बधाई दी है। वहीं इस खास अवसर पर विराट कोहली, ऋषभ पंत सहित कई हस्तियों ने अलग-अलग तरह से इस जश्न को मनाया है। स्वतंत्रता दिवस पर क्रिकेट और खेल जगत ने देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को दिल से व्यक्त किया और उन सैनिकों को याद किया जिनकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।


भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रति अपना गहरा प्यार व्यक्त किया। गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे हाथ में तिरंगा थामे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-मेरा देश, मेरी पहचान, मेरा जीवन! जय हिंद!


वहीं अवसर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने देश के वीर सैनिकों को सलाम किया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हम आजादी की मुस्कान के साथ जी रहे हैं क्योंकि हमारे जवान अदम्य साहस के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि इस खास दिन पर हमें अपने नायकों के बलिदान को याद कर गर्व से कहना चाहिए- जय हिंद।


भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टी20 विश्व कप 2024 की खिताबी जीत की एक तस्वीर साझा की। इसमें उन्हें बारबाडोस में तिरंगा लहराते देखा जा सकता है।


ऋषभ पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में जीत के पल को दर्शाया गया है। पंत ने कैप्शन में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। कुछ पल हमेशा आपके साथ रहते हैं और भारत के लिए जीतना उनमें सबसे ऊपर होता है। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।


बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी एक प्रेरणादायक तस्वीर के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने इसे न केवल जश्न का दिन बताया बल्कि जिम्मेदारी का स्मरण दिवस बताया। उन्होंने उन सभी के प्रति आभार जताया जिन्होंने देश को आजादी की राह दिखाई।


पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने संदेश में लिखा कि 79 साल की आजादी, अनगिनत बलिदान और देश के लिए धड़कता दिल...मेरा भारत, मेरी शान। वहीं धवन ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे इस मिट्टी के बेटे हैं और भारत माता की जय का नारा उनके दिल में हमेशा गूंजता रहेगा।

Next Story